CBSE Result :- CBSE के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने पर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी शुभकामनाएं

RAIPUR || CBSE 12th Result : CBSE ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है। इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है। बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है।

वहीं सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर प्रदेश के बच्चों को बधाई दी। सीएम साय ने पोस्ट में लिखा कि यह हर्ष का विषय है कि 12वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा।

सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे वे निराश न हों। कोशिश करते रहें सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *