सारंगढ़ में दिन दहाड़े युवा व्यापारी की हत्या *| युवा व्यवसायी अभिषेक केसरवानी की चाकू मारकर हुई हत्या

सूत्र–सारंगढ़ के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल | नवगठित जिले मे इस तरह की पहली वारदात, बदमाशो के हौसले बुलंद
सारंगढ़ – नवगठित सारंगढ़ जिले मे दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहा दिनदहाड़े रानीसागर कोसा बाड़ी के पास एक युवा व्यापारी की हत्या हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या चाकू मारकर हुई है, हत्या का कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाया है, मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है।